
भीषण हादसा : सड़क किनारे लगे पेड़ जा टकराई तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 4 गंभीर
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों लोग अपनी जान भी गवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को धार जिले के अंतर्गत आने वाले लेबड़ जावरा फोरलेन पर स्थित कानवन थाना इलाके में सामने आया। यहां सड़क पर दौड़ती एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, 4 अन्य कार सवार घायल हुए हैं।
मामले को लेकर कानवन थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ ने बताया कि, इंदौर से बदनावर की ओर जा रही मारुति अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 3749 लेबड जावरा फोरलेन पर ग्राम मनासा के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में इंदौर के चंदन नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें फोरलेन पेट्रोलिंग वाहन की मदद से तुरंत बदनावर हॉस्पिटल भिजवाया गया , जहां पर उनका उपचार जारी है।
ग्रामीणों की मांग
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही कानवन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। इधर क्षेत्र में हो रहे रोज - रोज हादसों के चलते गांव से गुजर रही फोरलेन सड़क पर ग्रामीणों ने रंबल स्ट्रिप बनाने की मांग की है, ताकि, सड़क हादसों में कमी आ सके।
Published on:
27 Apr 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
